Breaking News

बुलंदशहर में कोरोना के इतने नये मामले मिले, अब तक 42 लोग मौत के शिकार

बुलंदशहर , उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में शुक्रवार को 32 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस प्रकार अब तक 1933 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 22 लोगों की स्वस्थ होने के बाद छुट्टी कर दी गई।

जिले में डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 1580 हो चुकी है। आज एक व्यक्ति की मौत होने के साथ अब तक 42 लोग कोरोना संक्रमण के कारण मौत के शिकार हो चुके है। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 311 चल रही है।

डिप्टी सीएमओ डॉ रोहतास यादव ने बताया कि आज प्राप्त हुई रिपोर्ट के अनुसार बुलंदशहर की जेल मौहल्ला सूर्य नगर नजीम पुरा में कुल नौ लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। मोहल्ला आरके पुरम मानसरोवर कमला नगर में एक-एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। कस्बा पहासू में छह, शिकारपुर में पांच और डिबाई जहांगीराबाद खुर्जा में दो दो दानपुर गुलावठी बीबीनगर अरनिया ऊंचा गांव में एक एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

इन सभी को कोविड-19 जेपी हॉस्पिटल चिट्ट मुकीमपुर भेज दिया गया है।