Breaking News

बिहार में चौबीस घंटे के अंदर मिले कोरोना के इतने नए मामले

पटना, बिहार में पिछले चौबीस घंटे के अंदर 1523 नए कोरोना संक्रमित मिले वहीं 1895 लोग ठीक हुए हैं, जिससे राज्य में संक्रमण से स्वस्थ होने की दर 90.32 प्रतिशत हो गई है ।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार,स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह और अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के संबंध में अद्यतन जानकारी विज्ञप्ति के जरिए रविवार को साझा करते हुए कहा कि पिछले 24 घंटे में 1523 नये कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है । वर्तमान में बिहार में कोरोना के 14,513 एक्टिव मरीज हैं।

श्री सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 1,895 लोग स्वस्थ हुए हैं। इस तरह अब तक एक लाख 43 हजार 053 लोग कोविड-19 को मात दे चुके हैं । उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में एक लाख 10 हजार 500 सैंपल की जांच की गई है और इस तरह बिहार में अब तक कुल 48 लाख 84 हजार 417 सैंपल की जांच हो चुकी है।