Breaking News

चीन में कोरोना के इतने नये मामले आए सामने

बीजिंग, चीन में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 10 नये मामले दर्ज किये गये हैं और ये सभी मामले विदेशी नागरिकों से संबंधित हैं।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि देश में दर्ज किये गये कोविड-19 के नये मामलों में से तीन सिचुआन में, फुजियान तथा गुआंगडोंग में क्रमशः दो-दो और शंघाई, चोंगकिंग तथा शानक्सी में क्रमशः एक-एक मामला शामिल है।

आयोग के अनुसार चीन में 2686 विदेशी नागरिक अब तक कोरोना को मात दे चुके हैं। वहीं 189 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती है, जिनमें से एक की हालत नाजुक है।देश में कोविड-19 से अब तक एक भी विदेशी नागरिक की मौत नहीं हुई है।