Breaking News

राजस्थान में कोरोना के इतने नये मामले सामने आये, ये है जिलेवार स्थिति ?

जयपुर,  राजस्थान में कोरोना के 10 संक्रमितों की मौत हो गयी जबकि 84 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13 हजार 626 हो गयी है

चिकित्सा विभाग द्वारा आज जारी रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक भरतपुर में 31, जयपुर में 28, चुरु में तीन, डूंगरपुर में दो, झालावाड़ में पांच झुंझनू में छह, राजसमुंद में दो और सिरोही में सात पोजिटिव मिले हैं जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 323 हो गयी।

विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 436, अलवर में 315, बांसवाड़ा में 90, बारां में 62, बाड़मेर में 156,भरतपुर में 1129 भीलवाड़ा में 201, बीकानेर में 146, बूंदी में 10, चित्तौड़गढ़ में 202, चुरु में 212, दाैसा में 97, धौलपुर में 243, डूंगरपुर में 393, गंगानगर में 31, हनुमानगढ़ में 45, जयपुर में 2702, जैसलमेर में 81, जालौर में 204, झालावाड़ में 351, झुंझुनू में 267, जोधपुर में 2254, करौली में 46, कोटा में 549, नागौर 571, पाली में 853, प्रतापगढ़ में 14, राजसमंद में 170, सवाई माधोपुर में 66, सीकर में 410, सिरोही में 322, टोंक में 187 और उदयपुर में 629 संक्रमित हैं।

राज्य में अब तक कोरोना जांच के लिए छह लाख 37 हजार 937 लोगों के सैंपल लिये गये, इनमें 13 हजार 626 पोजिटिव और छह लाख 20 हजार 217 निगेटिव पाये गये। राज्य में अब तक 2721 एक्टिव मामले हैं।