Breaking News

आंध्र प्रदेश में कोरोना के इतने नये मामले

विजयवाड़ा,आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है और पिछले 24 घंटों में 44 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 647 हो गयी है तथा मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गयी है।

राज्य सरकार ने रविवार काे एक स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा कि पिछले 24 घंटों में राज्य में 44 नये मामले सामने आये हैं। इनमें से अकेले कुरनूल जिले में 26, कृष्णा जिले में छह, पूर्वी गोदावरी जिले में पांच, अनंतपुर और गुंटूर जिले में तीन-तीन और विशाखापत्तनम जिले में एक मामला सामने आया है।

कोरोना वायरस के कारण राज्य में अब तक 17 लोगों की मौत हुई है जिनमें से पांच कृष्णा, चार गुंटूर, दो-दो कुरनूल, नेल्लोर और अनंतपुर से हैं। राज्य में 65 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। राज्य में कुल 647 मामलों में कुरनूल जिले में सबसे अधिक 158 पॉजिटिव मामले सामने आए है। इसके बाद गुंटूर में 129, कृष्णा जिले में 75, नेल्लोर जिले में 67, प्रकाशम जिले में 44, कडप्पा जिले में 37, वेस्ट गोदावरी जिले में 35, अनंतपुर में 29, चित्तूर जिले में 28, ईस्ट गोदावरी जिले में 24 और विशाखापत्तनम जिले में 21 मामले सामने आये हैं। श्रीकाकुल और विजयनगरम जिले कोरोना संक्रमण से अब तक मुक्त हैं।

इस बीच, राज्य सरकार ने राज्य में 97 मंडल को ‘रेड जोन’ घोषित किया है। यदि 14 दिनों के लिए रेड जोन मंडल में कोई पॉजिटिव मामला सामने नहीं आता है तो इसे ‘ग्रीन जोन’ घोषित कर दिया जाएगा। अधिकारियों ने पूरे विजयवाड़ा शहर को रेड जोन क्षेत्र घोषित कर दिया। रेड जोन क्षेत्रों में मटन, चिकन और मछली की बिक्री पर प्रतिबंध है।