Breaking News

चिली में कोरोना के इतने नये मामले

सेंटियागो, चिली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 1839 नये मामले दर्ज किए गए हैं और संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4,66, 590 हो गयी है।

चिली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि देश में इस समय कोरोना के 14, 116 सक्रिय मामले हैं, जबकि 4,39,607 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्री एनरिक पेरिस ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील है, विशेषकर सेंटियागो तथा अन्य उन क्षेत्रों के निवासियों से जहां से पाबंदिया हटा ली गई हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, “सही तरीके से मास्क का इस्तेमाल करें, लगातार हाथ धोते रहें और कम से कम एक मीटर की शारीरिक दूरी बनाएं रखें। ये उपाय इस संक्रमण को रोकने के लिए वैज्ञानिक रूप से सिद्ध हो चुके हैं।” स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना से 45 और मरीजों की मौत हुई है और इसके बाद देश में कोविड-19 के कारण होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 12,867 हो गयी है।