तेल अवीव, इजरायल में कोरोना वायरस के गुरुवार को 6063 नए मामलों की पुष्टि हुई है और अबतक यहां कुल 170465 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। स्वास्थ मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी।
इजरायल में पहली बार एक दिन में इतने मामले सामने आए हैं, इससे पहले 14 सितंबर को 4764 मामले सामने आए थे। इस दौरान 18 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1165 हो गया है जबकि गंभीर रुप से बीमार मरीजों की संख्या भी बढ़कर 549 पहुंच गयी है। देश में फिलहाल 1163 कोरोना मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।
मंत्रालय ने बताया कि 2492 मरीजों के स्वस्थ होने से अबतक कुल 123219 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं जबकि देश में फिलहाल 46081 सक्रिय मामले हैं। मंत्रालय के अनुसार उत्तरी इजरायल में कोरोना के नए मरीजों को अस्पताल में भर्ती करना संभव नहीं है जबकि यरुशलेम में भी अस्पतालों में काफी भीड़ है। मंत्रालय के मुताबिक इन हालातों को देखते हुए कई मरीजों को मध्य और दक्षिण इजरायल के अस्पताल में स्थानांतरित करने का फैसला लिया गया है।