औरंगाबाद, महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में मंगलवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 957 नए मामलों की पुष्टि की गई तथा इस दौरान 36 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।
विभिन्न जिला मुख्यालयों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इस दौरान सबसे अधिक बीड जिले में 128 मामले दर्ज किये तथा सात मरीजों की मौत हुई जबकि लातूर जिले में इस दौरान कोरोना के 115 नए मामले सामने आये और छह लोगों की मौत हुई।
इसके अलावा उस्मानाबाद में छह की मौत और 144 नए मामले , जालना में छह की मौत तथा दस नए मामले,नांदेड़ में पांच की मौत और 118 नए मामले, औरंगाबाद में चार की मौत और 344 मामले तथा परभणी जिले में 77 मामले और दो संक्रमितों की मौत और हिंगोली जिले में कोरोना के 36 नए मामले दर्ज किये गए।