तुर्की में एक दिन में कोरोना के इतने नए मामले

अंकारा, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे तुर्की में इसके संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं।

तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फाहरेतिन कोका ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के 2131 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 95 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है।

श्री कोका ने ट्वीट कर बताया कि तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 112261 हो गयी है जबकि इसके संक्रमण से अब तक 2900 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में पिछले 24 घंटों के दौरान 20143 लोगों की जांच की गयी है। देश में अब तक कुल 918885 लोगों की जांच हुई है।

तुर्की में 33791 लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं जबकि 1736 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है।

गौरतलब है कि तुर्की में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 11 मार्च को सामने आया था।

Related Articles

Back to top button