देहरादून, उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में कांग्रेस की पूर्व मंत्री एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश सहित कुल 2078 लोगों के वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40085 हो गई।
राज्य में एक दिन के उत्तराखंड में कोरोना के इतने नये मामले, संक्रमितों की संख्या 40 हजार पारदौरान मिलने वाले पीड़ितों की यह अब तक की यह सबसे बड़ी संख्या है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 14 हजार 375 लोगों के रक्त नमूने कोरोना निगेटिव प्राप्त हुये हैं।
कोविड-19 राज्य नियंत्रण केन्द्र द्वारा शाम सात बजे जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक 26 हजार 973 संक्रमित मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और इस तरह अब राज्य में मात्र 12 हजार 465 रोगी ही पॉजिटिव हैं। आज 878 रोगी स्वस्थ होकर कोविड-19 उपचार केन्द्रों के माध्यम से अपने घर चले गये तथा अभी 11996 लोगों की जान रिपोर्ट के परिणाम लंबित हैं।
राज्य में डबलिंग रेट पिछले सात दिनों में 20.78 दिन पाई गई है जबकि संक्रमण से मुक्त होने का आंकडा 67.29 प्रतिशत है।