लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 1,852 नये संक्रमित मरीज मिलने के बाद राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 23,150 हो गयी है।
प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अलोक कुमार ने गुरूवार को यहां बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,55,220 सैम्पल की जांच की गयी। राज्य में अब तक कुल 1,56,09,500 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 1,852 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 23,150 कोरोना के एक्टिव मामले हैं।
उन्होंने बताया कि आज आरटीपीसीआर सरकारी लैब से 61,576 तथा आरटीपीसीआर निजी लैब से 2282 कोविड-19 की टेस्टिंग की गयी है। उन्होंने बताया कि चिकित्सकीय उपचार के लिए ई-संजीवनी पोर्टल शुरू किया गया है। ई-संजीवनी के माध्यम से कल 2791 लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श लिया। अब तक कुल 1,87,412 लोगों ने ई-संजीवनी पोर्टल पर चिकित्सकीय परामर्श लिया। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के लक्षण महसूस होने पर तत्काल ही जांच कराये और ज्यादा समस्या होने पर चिकित्सीय परामर्श ले और जो लोग में को-माॅर्बिडिटी उन्हें और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।