फ्रांस में कोरोना संक्रमण के इतने नये मामले

पेरिस, फ्रांस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 35,641 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 14 लाख को पार कर 14,12,709 हो गयी है।

फ्रांस के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस दौरान फ्रांस में कोविड-19 से 223 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 36,788 हो गयी। इससे पहले फ्रांस में शुक्रवार को कोरोना के 49,215 नये मामले सामने आये थे जबकि 25 अक्टूबर को कोरोना के रिकाॅर्ड 52,010 नये मामले सामने आये थे। फ्रांस में कोरोना के 23,036 मरीजाें का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है जिनमें से 3452 की हालत गंभीर बनी हुई है।

फ्रांस में कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने देश में आंशिक रूप से लॉकडाउन लगाया है। लोगों को अब केवल कार्यस्थल जाने, स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थिति और आवश्यक कार्यों के लिए ही अपने घरों से बाहर निकलने की इजाजत है। फ्रांस में बार, कैफे, जिम और रेस्तरां बंद कर दिए गए हैं।

फ्रांसीसी सरकार ने अनुमान व्यक्त किया है कि देश में एक महीने तक लॉकडाउन लागू कर एक दिन में सामने आने वाले कोरोना के नये मामलों को पांच हजार तक सीमित किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button