येरूशलम, इजरायल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 1,695 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या तीन लाख को पार कर 3,01,896 हो गई है।
इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
इस दौरान कोविड-19 से 14 लोगों की मौत होने से देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,141 हो गयी है। इजरायल दुनिया के उन चुनिंदा देशों में से एक है जिसने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) पर काफी हद तक काबू पा लिया था, लेकिन इजरायल में पिछले एक महीने से कोरोना संक्रमण के नये मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। देश में अब तक 2,62,503 लोग कोविड-19 के संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। इजरायल में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 37,249 हो गए हैं।
इजरायल में कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए इस समय देशव्यापी लॉकडाउन लागू है। इजरायल में कोविड-19 से निपटने के लिए गठित की गयी विशेष कैबिनेट ने गुरुवार को लॉकडाउन के नियमों में कुछ छूट देने की घोषणा की है।