Breaking News

मोरक्को में कोरोना संक्रमण के इतने नये मामले

रबात, उत्तरी अफ्रीकी देश मोरक्को में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 3,460 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 2,22,544 हो गयी। इस महामारी से 67 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 3,762 हो गयी है।

मोरक्को के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।

विज्ञप्ति के मुताबिक इस दौरान कोरोना के 3,038 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। देश में अब तक कोरोना से संक्रमित 1,84,313 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। कोरोना के 840 मरीज गहन चिकित्सा निगरानी (आईसीयू) में हैं। मोरक्को में कोविड-19 की मृत्यु दर 1.69 प्रतिशत है जबकि रिकवरी दर 82.82 प्रतिशत पहुंच गयी है।