यूपी के मुजफ्फरनगर में कोरोना संक्रमण के इतने नये मामले सामने आये

लखनऊ , उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 12 नये मामले प्रकाश में आये हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पिछले दिनों कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु का शिकार हुई 83 साल की बुजुर्ग महिला के संपर्क से जुड़े 11 लोग बताए जा रहे हैं तथा एक प्रवासी मजदूर कर्नाटक से आया हुआ है जिसे क्वारंटीन किया हुआ था।

उन्होने बताया कि जिले में आज कुल 134 सैंपल की रिपोर्ट आई है, जिनमें 12 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है। इन 12 मरीजों में 11 बीते दिनों कोरोना के कारण मृत्यु की शिकार हुई शहर कोतवाली क्षेत्र की निवासी बुजुर्ग महिला के संपर्क के लोग बताए जा रहे हैं।

महिला का पुत्र विकास भवन में स्थित सरकारी कार्यालय में कर्मचारी है, जिसके कारण विकास भवन में भी हडकंप की स्थिति है। 12 वां मरीज कनॉटक से आया प्रवासी मजदूर है, जिसे मखियाली के पास एक इंस्टीटयूट में क्वारंटाईन किया गया था।

Related Articles

Back to top button