नयी दिल्ली, राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक रिकॉर्ड 5,673 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3.70 लाख के पार पहुंच गयी और चिंता की बात यह है कि इस दौरान मरीजों के स्वस्थ होने की दर में कमी दर्ज की गयी है, जिससे सक्रिय मामलों में वृद्धि हुई है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या 3,70,014 हो गई। वहीं इस दौरान रिकॉर्ड 4,128 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक कुल 3,34,240 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। इसके साथ ही कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक कमी के साथ 90.33 प्रतिशत रह गयी जो मंगलवार को 90.60 फीसदी पहुंच गयी थी।
इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से 40 और मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 6,396 हो गयी है।
चिंता की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या कम होने से सक्रिय मामलों में वृद्धि दर्ज की गयी है। राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1505 और बढ़कर आज 29,378 हो गयी जो मंगलवार को 27,873 थी।