प्रयागराज में कोरोना के इतने नये मामले सामने आये, रोगियों की संख्या बढ़ी

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बुधवार को नए आठ कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से जिले में कोविड-19 के रोगियों की संख्या बढ़कर 214 हो गयी है।

नोड़ल अधिकारी डा ऋषि सहाय ने बताया कि कुल 214 मरीजों में से करेली निवासी संक्रमित मरीज (65) की उपचार के दौरान मृत्यु होने से मृतकों की संख्या आठ लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि 152 लोग सवास्थ्य लाभ लेकर घर जा चुके हैं। जिले में 54 एक्टिव मरीजों का उपचार चल रहा है।

उन्होने बताया कि कोविड़-19 एल-वन कोटवा एट बनी सीएचसी में 30, स्वरूप रानी नेहरू एस-थ्री में 20 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि दो मरीज एसजीपीजीआई लखनऊ, एक मरीज लखनऊ के राम मनोहर लोहिया लोहिया और एक मरीज मेदान्ता में भर्ती है।

उन्होने बताया कि जिन आठ व्यक्तियों की रिपोर्ट मिली है उनमें एक मरीज दारागंज, गद्दोपुर फाफामऊ निवासी एक, एक जीआरपी का जवान, दो शाहगंज, एक तिलक नगर अल्लापुर, दो एसआरएन कंपाउड में रहने वाले शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button