शिमला, हिमाचल प्रदेश में गत 24 घंटों के दौरान छह कोरोना पीड़ितों की मौत हो गई जबकि राज्य में 20 कैदियों सहित कोरोना के 74 नये मामले आए हैं।
राज्य के स्वास्थय विभाग के सूत्रों के अनुसार कोरोना के कारण चम्बा, कांगड़ा, किन्नौर, सिरमौर, कुल्लू और सोलन में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है जिससे राज्य में कोरोना के कारण मौतों का आंकड़ा 267 हो गया है। राज्य में इस दौरान 135 कोरोना पीड़ित ठीक हुये हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 19041 है जिनमें से 16175 ठीक हो चुके हैं और सक्रिय मामले 2565 हैं।