Breaking News

इजरायल में कोरोना संक्रमण से हुई इतने लोगो की मौत

येरूशलम, इजरायल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 721 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 3,14,422 हो गई है। इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

इस दौरान कोविड-19 से 25 लोगों की मौत होने से देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,539 हो गयी है। इजरायल दुनिया के उन चुनिंदा देशों में से एक है जिसने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) पर काफी हद तक काबू पा लिया था, लेकिन इजरायल में पिछले एक महीने से कोरोना संक्रमण के नये मामलों में लगातार वृद्धि हो रही थी जिसके बाद लॉकडाउन लागू कर स्थिति को दोबारा नियंत्रण में लाने की कोशिश की जा रही है। देश में अब तक 3,01,241 लोग कोविड-19 के संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। इजरायल में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 10,641 हो गए हैं।

इजरायल में लॉकडाउन के नियमों में धीरे-धीरे ढील दी जा रही है। देश में रविवार से पहली से चौथी कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूल जाने की अनुमति दे दी गयी है।