पटना, बिहार में पिछले चौबीस घंटे में 1226 कोरोना संक्रमितों के ठीक होने से राज्य में पॉजिटिव लोगों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर करीब 94 प्रतिशत हो गई है वहीं संक्रमण के शिकार 10 व्यक्तियों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को 09 अक्टूबर के आंकड़ों के हवाले से बताया कि पिछले चाबीस घंटे में 1226 संक्रमितों के ठीक होने से अबतक स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर एक लाख 83 हजार सात हो गई है। राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 93.87 प्रतिशत हो गई है। शुक्रवार को एक लाख छह हजार 817 सैंपल की जांच की गई, जिससे राज्य में अबतक 83 लाख छह हजार 444 लोगों की जांच की जा चुकी है। बिहार में एक्टिव मामलों की संख्या 11014 रह गई है।
पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के 1140 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में अबतक पॉजिटिव हुए लोगों की संख्या बढ़कर एक लाख 94 हजार 966 हो गई है। पटना जिले में फिर सबसे अधिक 255 संक्रमित मिले हैं। इससे इस जिले में अबतक संक्रमण का शिकार हुए लोगों का आंकड़ा 30436 हो गया है।