Breaking News

राजस्थान में कोरोना वायरस से एक दिन में हुई इतने लोगो की मौत

राजस्थान में कोरोना के 2035 नए मामले, 14 लोगों की मौत

जयपुर, राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के 2035 नये मामले सामने आने के बाद मंगलवार को इसकी संख्या बढ़कर एक लाख 63 हजार 219 हो गई वही 14 ओर संक्रमितों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 1679 पहुंच गया है।

चिकित्सा निदेशालय की ओर से आज रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक मामले राजधानी जयपुर में 397, जोधपुर और बीकानेर में 218-218, अजमेर और अलवर में 156, नागौर में 132, उदयपुर में 105, पाली में 102 सामने आए हैं।

इसके अलावा कोटा में 84, गंगानगर में 66, जालौर में 64, भरतपुर में 58, सीकर और झूंझुनू में 45-45, सिरोही में 28, हनुमानगढ़ में 27, टोक में 22, बांसवाड़ा में 20, चूरू में 17, राजसमंद और बाड़मेर में 14-14, बूंदी में नौ, जैसलमेर में सात, धौलपुर और दौसा में छह-छह, भीलवाड़ा में छह, चित्तौड़गढ़ में पांच, सवाई माधोपुर में चार, करौली और झालावाड़ में दो-दो नरेंद्र संक्रमित मामले सामने आए हैं।

प्रदेश में आज 14 संक्रमितो की मौत हो गई। इनमें जयपुर में दो, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली, सीकर और उदयपुर में एक-एक मरीज की जान गई। इसके बाद राज्य में संक्रमण से कुल मौत का आंकड़ा 1679 पर पहुंच गया है।

राज्य में अब तक 33 लाख 92 हजार 97 लोगों के सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें एक लाख 63 हजार 219 पॉजिटव मिले हैं। इनमें एक लाख 39 हजार 616 लोग रिकवर हो चुके हैं तथा एक लाख 39 हजार 264 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में 21 हजार 924 एक्टिव मामले बचे हैं तथा 2789 लोगों की रिपोर्ट आनी शेष है।