Breaking News

हिमाचल प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना से इतने लोगों की मौत

शिमला, हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से पिछले चौबीस घंटों में पांच लोगों की मौत हो गयी है तथा 64 लोग पाजिटिव सामने आये हैं।

इसी के साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 238 हो गई है। इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने की है। प्रवक्ता ने बताया कि मरने वालों में सबसे अधिक कांगड़ा में 54 मामले आए हैं । शिमला में 52, सोलन में 34, बिलासपुर में पांच, चंबा में 12, हमीरपुर में सात, किन्नौर में तीन, कुल्लू में 13, मंडी में 28, सिरमौर में 16 व ऊना में 14 की मृत्यु हुई है।

प्रदेश में शाम तक 86 मामले सामने आए हैं जबकि आज 156 लोग स्वस्थ हुए हैं। आए मामलों में चंबा से 6, हमीरपुर 3, कांगड़ा 16, कुल्लू 21, मंडी 18, शिमला 10, सिरमौर 5, सोलन 6 और ऊना से 1 मामला सामने आया है। इसके साथ ही बिलासपुर में 23 चंबा में 10, कांगड़ा में 3, लाहौल स्पीति में 9, शिमला में 28, सिरमौर में 23, सोलन में 43 और ऊना में 17 लोगों ने कोरोना को मात दी है।

इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा बढ़कर 16864 हो गया है। इसमें से 2866 मामले एक्टिव हैं। प्रदेश में अब तक 13740 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं।
ज्ञातव्य है कि प्रदेश में शुक्रवार को 1421 सैंपल जांच के लिए लगाए गए जिनमें से 911 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई तथा 64 पॉजिटिव पाए गए। अभी तक 446 सैंपल की जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा है। इसके अलावा 15 लोग इलाज के लिए बाहरी राज्यों में चले गए हैं ।