उत्तर प्रदेश पुलिस के इतने पुलिसकर्मी निलंबित, विभागीय जांच के आदेश

लखनऊ,   उत्तर प्रदेश में बलरामपुर के तीन पुलिसकर्मियों को डियूटी के दौरान गैर हाजिर रहकर दायित्वों का निर्वहन न कर लापरवाही बरतनें के आरोप में पुलिस अधीक्षक नें तत्काल प्रभाव से बुधवार को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिये हैं ।

पुलिस प्रवक्ता ने यहां बताया कि नगर कोतवाली मे तैनात मुख्य आरक्षी अमरनाथ यादव, पुलिस लाइन्स में तैनात आरक्षी राजेश कुमार गुप्ता और उतरौला कोतवाली मे तैनात आरक्षी गोविंद प्रसाद वर्मा बिना अनुमति करीब एक सप्ताह से डियूटी से गायब चल रहे थे। शिकायत मिलने के बाद जांच में आरोप सही मिलने पर तीनों पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक रंजन वर्मा नें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिये गये हैं।

Related Articles

Back to top button