लखनऊ,आज उत्तर प्रदेश के आगरा के एसएसपी जोगेंद्र सिंह ने अपने मातहत पुलिसकर्मियों को सोशल मीडिया के इस्तेमाल से दूर रहने का निर्देश दिए हैं. आदेश के मुताबिक सिर्फ ड्यूटी और उससे संबंधित जानकारी के आदान-प्रदान के लिए ही मोबाइल प्रयोग कर सकेंगे.
वहीं ड्यूटी पर निजी तौर पर सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर रोक रहेगी. सिंह ने बताया कि ऑफिस, थाना और गश्त की ड्यूटी के दौरान मोबाइल पर फालतू बातें, फेसबुक और व्हाट्सएप पर चैटिंग, गेम खेलने की आदत, अब पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को बदलनी होगी. एसएसपी जोगेंद्र सिंह ने पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के ड्यूटी के दौरान मोबाइल का प्रयोग करने पर रोक लगा दी है. एसएसपी ने कहा कि अगर ड्यूटी के दौरान सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते पुलिसकर्मी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि ऑस्ट्रिया ने सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वालों से निपटने के लिए एक नए आयडिया पर काम करना शुरू किया है. नफरत भरी पोस्ट, कंटेंट या अभद्र भाषा वाले पोस्ट करने पर दोषी को 6 महीने का एक खास कोर्स करने की सजा दी जाएगी.