Breaking News

हवाई अड्डे पर एके 47 गोलियों के साथ सैनिक गिरफ्तार

arest

बेलागावी, कर्नाटक में बेलगावी पुलिस ने रविवार सुबह हवाई अड्डे पर सेना के एक जवान को गिरफ्तार कर उसके पास से एके 47 राइफल की गोलियां बरामद कीं।

पुलिस ने बताया कि यात्रियों के बैगों की जांच के दौरान सेना के जवान के बैग से एके47 की गोलियां और इस्तेमाल की गयीं गोलियों के बॉक्स पाये गये। बेलागावी में काम करने वाला वह जवान एलायंस एयरलाइंस के विमान से बेंगलुरु जा रहा था।
हवाई अ‌ड्डा निदेशक राजेश कुमार ने बताया कि हवाई अड्डा के अधिकारियों ने सेना के जवान को गोलियों के साथ मारीहाला थाना पुलिस के हवाले कर दिया।