Breaking News

आग में झुलसने से सैनिक की मौत….

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में गुलमर्ग के विश्व प्रसिद्ध स्की रिजॉर्ट में भीषण आग लगने के कारण एक सैनिक की मौत हो गई।

आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि आग गुलमर्ग स्थित सेना के एक सिग्नल स्टेशन में लगी थी। सूत्रों ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी और कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू में किया

। सूत्रों ने बताया कि आग में एक सैनिक गंभीर रूस से झुलस गया, जिसे उपचार के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

सूत्रों के अनुसार सेना का सिग्नल स्टेशन जलकर खाक हो गया है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।