झड़प में सैनिक की मौत, दो आतंकवादी ढेर….

मनीला,  फिलीपींस के मागुइंदानाओ प्रांत में आतंकवादियों के खिलाफ एक सैन्य अभियान में दो संदिग्ध आतंकवादी मारे गये और एक सैनिक की मौत हो गयी।

सेना की ओर से मंगलवार को दी गयी रिपोर्ट के मुताबिक मध्य मिंडानाओ में सैन्य कार्यबल के कमांडर मेजर जनरल डीओसडाडो कैर्रेयोन ने बताया कि अम्पाटुआन शहर में सोमवार सुबह हुई कार्रवाई में तीन अन्य सैनिक भी घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि संयुक्त कार्य बल के सैनिकों ने विमानों और तोपखाने की मदद से इस्लामिक स्टेट से संबद्ध आतंकवादी समूह के खिलाफ सैन्य अभियान चलाया। अम्पाटुआन शहर के सलमान गांव में सर्जिकल ऑपरेशन के बाद झड़प शुरू होने पर सैनिकों की तैनाती का आदेश दिया।

श्री कैर्रेयोन ने बताया कि सैनिकों ने कार्रवाई स्थल से एक बैरेट प्वाइंट 50 कैलिबर राइफल, एक एम 14 राइफल और शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण भी बरामद किया। यह अभियान स्थानीय समुदायों द्वारा क्षेत्र में सशस्त्र समूह की उपस्थिति के बारे में एक रिपोर्ट मिलने के बाद चलाया गया।

Related Articles

Back to top button