लखनऊ, समाजवादी पार्टी की तरफ से प्रवक्ताओं की नई लिस्ट कल घोषित की गई थी। लेकिन चौबीस घंटे भी नही बीते इसमे फिर रद्दोबदल करते हुये कुछ खास नाम और जोड़ दिये गये।
समाजवादी पार्टी की कल जारी लिस्ट में 24 प्रवक्ताओं के नाम हैं। पार्टी की तरफ से आज एक और लिस्ट जारी करते हुए उसमे चार नाम और जोड़ दियें गयें हैं। सपा की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति मे कहा गया है कि मीडिया चैनल में चर्चा के लिए समाजवादी पार्टी का पक्ष रखने के लिए केवल इन अधिकृत प्रवक्ताओं से संपर्क किया जाए। इनके अलावा कोई भी नेता पार्टी का पक्ष रखने के लिए अधिकृत नहीं हैं। देखिये कौन से चार और प्रवक्ता बनाये गये-