लखनऊ, यूपी की योगी सरकार मे तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है. अबकी बार 6 और अफसरों के तबादले कर दिये गये. इससे पहले उत्तर प्रदेश शासन ने तीन अपर पुलिस अधीक्षकों और पांच आईपीएस अफसरों का तबादला किया था.
नयी तबादला सूची मे, 6 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले कर दिये गये. अलीगढ़ में तैनात संजीव कुमार दीक्षित और बहराइच के पुलिस उपाधीक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह को गोरखपुर भेजा गया है. श्रावस्ती में तैनात पुलिस उपाधीक्षक श्रीयश त्रिपाठी को सिद्धार्थनगर भेजा गया है.
वहीं गोरखपुर में तैनात रहे पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक कुमार सिंह को सोनभद्र तो गोरखपुर में ही तैनात रहे प्रशांत सिंह को अलीगढ़ और तारकेश्वर पांडेय को श्रावस्ती के पुलिस उपाधीक्षक के पद पर भेजा गया है.