लखनऊ, उत्तर प्रदेश मे एक ग्रामीण के यहां बेटा पैदा हुआ तो उसने नवजात शिशु का नाम 11 रख दिया ।
कुशीनगर में 21 दिनों से लगातार कम्युनिटी किचेन का संचालन कर रहे एक ग्रामीण ने अपने नवजात शिशु का नाम इलेवन रखा है। जिले में कम्यूनिटी किचन का संचालन करने वाली कप्तानगंज की टीम इलेवन के सदस्य दीनानाथ कसौधन को तीन बच्चियों के बाद पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। इस खुशी में बुधवार को निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम अरविंद कुमार और एसओ ज्ञानेंद्र कुमार राय के समक्ष खाने के लिए मिठाई रखी गई तो अधिकारियों ने वजह जानी और कोरोना काल में टीम इलेवन के योगदान की चर्चा करते हुए नवजात शिशु का नाम इलेवन रखने का प्रस्ताव रख दिया।
अधिकारियों द्वारा बच्चे का नामकरण किए जाने से उत्साहित दीनानाथ ने इसे अपना सौभाग्य बताया। टीम इलेवन के सदस्य दीनानाथ कसौधन की पत्नी विमला देवी को मंगलवार को प्रसव पीड़ा होने पर कप्तानगंज के सच्चिदानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया था तथा तीन बच्चियों के बाद उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी।
एसडीएम ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान नवागत शिशु ने अपने मां-बाप के साथ साथ सामुदायिक किचेन के अभियान में जुड़े सभी लोगों को कुछ पल खुश होने का मौका प्रदान किया है। इस पल को हमेशा यादगार बनाने के लिए बच्चे का नाम 11 रखने से ज्यादा अच्छा कुछ नहीं हो सकता।