मैड्रिड, एक ऐसा दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जिसे सुनकर किसी भी रूह कांप जाए. स्पेन में एक नरभक्षी बेटे ने अपनी मां की हत्याकर करके उनके शव के 1000 छोटे-छोटे टुकडे़ कर दिए। इसके बाद उसने मांस के टुकड़ों को फ्रिज के अंदर रख दिया और करीब दो सप्ताह तक अपनी मां के शव को खाता रहा। इस दौरान उसने अपने कुत्ते को भी मां का मांस खिलाया। स्पेन की एक अदालत ने अब हत्यारे बेटे सांचेज गोमेज को मां मारिया सोलेदाद गोमेज की हत्या के लिए दोषी ठहराया है।
यह वीभत्स घटना फरवरी 2019 में हुई थी और छह मई को खत्म हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कलयुगी बेटे गोमेज को हत्या के लिए दोषी ठहराया है। नौ जजों की पीठ ने गोमेज के उस दावे को खारिज कर दिया कि वह अपनी मां पर हमला करने के दौरान ‘मनोरोग’ से जूझ रहा था। गोमेज अपनी मां के पीछे चुपके से गया और उनकी गला घोंटकर हत्या कर दी थी।
इसके बाद गोमेज ने अपनी मां के शव के 1000 टुकड़े किए और दो सप्ताह तक उसे खाता रहा। इसके बाद पुलिस ने जांच के दौरान उसे पकड़ लिया। जांच करने वाले अधिकारियों ने बताया कि गोमेज ने अपनी मां के शव के टुकड़ों को फ्रिज के अंदर रखा हुआ था। उसने हड्डियों को घर के दराज में छिपाकर रख दिया था। मारिया का सिर, हाथ और उनका हृदय उनके बेड पर पाया गया था।