लखनऊ , उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले माह जमीनी विवाद के कारण नरसंहार का गवाह बने सोनभद्र जिले के उम्भा गांव में पुलिस चौकी खोलने का फैसला किया है।
अधिकृत सूत्रों नेबताया कि सोनभद्र जिले के घोरावल क्षेत्र स्थित उम्भा गांव में शांति व्यवस्था की मजबूती और अपराधियों पर अधिक प्रभावी तरीके से अंकुश लगाने के अलावा महिला एवं जन सम्मान को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के मकसद से सरकार ने उम्भा में रिपोर्टिंग चौकी स्थापित करने की मंजूरी दे दी है।