Breaking News

सोनिया गांधी का बीजेपी पर तीखा हमला, कहा-मोदी सरकार के जाने की ‘ उलटी गिनती ’ शुरू

नयी दिल्ली , कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने आज नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि देश की जनता को उस ‘ खतरनाक शासन ’ से बचाना होगा है जो भारत के लोकतंत्र को संकट में डाल रहा है। वह नवगठित कांग्रेस कार्य समिति की बैठक को संबोधित कर रही थीं।

पीएम मोदी की किसान कल्याण रैली को, अखिलेश यादव ने बताया झूठे वादों की रैली, किये ये सवाल ?

अखिलेश यादव ने कांग्रेस को दी ये अहम सलाह, कहा- समाजवादी पार्टी फ्रंट फुट पर खेल सकती है

संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने समान विचारधारा वाली पार्टियों के बीच गठबंधन की पैरवी की और कहा कि इस प्रयास में हम सभी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल के नेतृत्व में आज नवगठित कांग्रेस कार्यसमिति की पहली बैठक हुई।

मायावती ने बसपा मे किये बड़े स्तर पर परिवर्तन, विधान सभा चुनावों को लेकर एक्शन में आयी पार्टी

सोनिया गांधी ने भारत के वंचितों और गरीबों पर ‘ निराशा और डर के शासन ’ को लेकर लोगों को आगाह किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बयानबाजी उनकी इस ‘ हताशा ’ को दिखाती है कि मोदी सरकार के जाने की ‘ उलटी गिनती ’ शुरू हो गई है।

बीजेपी सरकार के दलित प्रेम की ओवैसी ने खोली पोल, कहा- आऱक्षण नहीं देंगे, बल्कि नफरत फैलाएंगे

जयप्रकाश सिंह को पार्टी से निष्कासित कर, मायावती ने किये एक तीर से कई शिकार
संप्रग अध्यक्ष ने कहा , ‘‘ हम गठबंधन करने और उसे सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस प्रयास में हम सभी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ हैं। ’’ उन्होंने कहा , ‘‘ हमें खतरनाक शासन से लोगों को बचाना होगा जो भारत के लोकतंत्र को संकट में डाल रहा है। ’’

बेसिक शिक्षा के पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को मिला सेवा विस्तार का तोहफा, अब इस उम्र तक रहेंगे सेवा मे ?

यशभारती सम्मान पेंशन हेतु, आवेदन पत्र जमा करने की, अन्तिम तिथि बढ़ी

इस घटना पर असदुद्दीन ओवैसी ने क्यों कहा- “मोदी शासन के चार साल- लिंच राज”

बाबा रामदेव ने पीएम मोदी को दिखाया आईना, कहा- जब मेरे जैसा फ़क़ीर लाखों रोजगार दे सकता है तो..?

अखिलेश यादव ने की भविष्यवाणी, बताया- कौन होगा अगला प्रधानमंत्री ?

जानिए किसके लिए  शिवपाल यादव ने भारत रत्न दिए जाने की मांग….

मुलायम सिंह यादव का बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला- सरकार न करती नही, काम करती नही