लॉकडाउन में मजदूरों के हीरो बने सोनू सूद

नई दिल्ली, कोरोना वायरस के कारण सरकार ने 31 मई तक लॉकडाउन का चौथा चरण लागू किया है. लॉकडाउन के चलते सबसे ज्यादा प्रॉब्लम प्रवासी मजदूरों को हो रही हैं. प्रवासी मजदूर लगातार सरकार से अपने घर वापस जाने की गुहार लगा रहे हैं.

संकट की इस घड़ी में कई बॉलीवुड एक्टर ने गरीबों के लिए आर्थिक सहायता दी है लेकिन एक्टर सोनू सूद मजदूरों के लिए एक मसीहा के रूप में सामने आए हैं. सोनू सूद सोशल मीडिया के जरिए हर प्रवासी मजदूर और गरीब से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें जो भी मैसेज कर मदद मांगने की कोशिश करता है, सोनू सूद खुद जवाब देते हुए लोगों में विश्वास पैदा करते हैं.

सोनू ने मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का बीड़ा उठाया वो
बसों के अलावा मजदूरों को खाना भी दे रहें हैं. ऐसा करके सोनू पहले भारतीय सेलेब्रिटी बनें हैं, जो प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचा रहे हैं. एक्टर के इस काम की हर कोई तारीफ कर रहा है.

इसके अलावा लोग ट्विटर के जरिए भी सोनू सूद से सहायता मांग रहे हैं. हाल ही में एक शख्स ने सोनू सूद को टैग करते हुए ट्वीट किया. “सोनू भाई में अपने घर में फंसा हुआ हूं. मुझे ठेके तक पहुंचा दो.”

इस शख्स के इस ट्वीट का भी सोनू सूद ने जवाब दिया. ट्वीट का जवाब देते हुए सोनू ने लिखा, “भाई मैं ठेके से घर तक तो पहुंचा सकता हूं. जरूरत पड़े तो बोल देना.” एक्टर के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने ट्वीट कर कहा मुझे आपके बारे में पिछले दो दशक से प्रोफेशनली जानने का सौभाग्य मिला है. अब सोनू सूद एक एक्टर के रूप में जाने जाते हैं. लेकिन इस मुश्किल समय में जो दया आपने दिखाई है उस पर मुझे गर्व है. शुक्रिया जरूरतमंदों की मदद करने के लिए.’

इस ट्वीट के बाद एक्टर और सांसद रवि किशन ने भी सोनू सूद की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, मुश्किल की घड़ी में की गई छोटी मदद भी हमेशा याद रह जाती है. वो ट्वीट कर कहते हैं- यही सब याद रहता है दुनिया में.

इससे पहले भी सोनू सूद पंजाब के डॉक्टर्स को 1,500 पीपीई किट्स डोनेट कर चुके हैं। यही नहीं, उन्‍होंने रमजान के मौके पर भिवंडी के हजारों प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन का इंतजाम किया। इससे पहले ऐक्‍टर ने मुंबई में स्थित अपना होटेल भी मेडिकल स्टाफ के रहने के लिए दिया था।

रिपोर्टर-आभा यादव

Related Articles

Back to top button