सपा ने दिया शिवपाल यादव और ओमप्रकाश राजभर को करारा झटका

लखनऊ, समाजवादी पार्टी ने शिवपाल सिंह यादव और ओमप्रकाश राजभर को झटका दिया। समाजवादी पार्टी ने आज अलग-अलग पत्र जारी कर शिवपाल सिंह यादव तथा ओम प्रकाश राजभर को स्वतंत्र कर दिया है।
समाजवादी पार्टी ने प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के नाम पत्र जारी किया है। पत्र में कहा है कि आप कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं। शिवपाल सिंह यादव के नाम जारी पत्र में लिखा गया है कि माननीय शिवपाल सिंह यादव जी अगर आपको लगता है, कहीं आपको अधिक सम्मान मिलेगा तो वहां पर जाने के लिए आप स्वतंत्र हैं। शिवपाल सिंह यादव इटावा के जसवंतनगर से समाजवादी पार्टी के विधायक हैं।