Breaking News

सपा सांसद आजम खान को लगा बड़ा झटका…..

रामपुर,समाजवादी पार्टी  के दिग्गज नेता और सांसद आजम खान के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ है. ये वारंट आचार संहिता उल्‍लंघन के मामले में जारी किया गया है.

आजम खान पर आरोप है कि उन्होंने तहसील स्वार में रोड शो के दौरान सेना पर विवादित टिप्पणी की थी. ADJ-6 की कोर्ट ने आजम खान को 18 जनवरी तक पेश होने का आदेश दिया है. कई और मामलों में 16 जनवरी को कोर्ट में सुनवाई होगी.

पिछले साल दिसंबर में CAA और NRC के विरोध में गुरुवार को उत्तर प्रदेश  के विभिन्न शहरों में भी प्रदर्शन किया गया था. रामपुर में आजम खान  ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन के लिए रामपुर जिला प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने से नाराज आजम खान ने पार्टी कार्यालय की छत पर चढ़कर नए कानून के खिलाफ नारे लगाए थे. पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन कर रहे सांसद ने कहा कि धारा 144 लगाने का मतलब यह नहीं है कि राजनीतिक कार्यक्रम को रोका जाए.