सपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, युवा प्रचारकों में इनका नाम शामिल

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में आगामी 3 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और जेल में बंद आजम खान का नाम भी शामिल है.

इसके अलावा सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नन्दा, इन्द्रजीत सरोज, नेता प्रतिपक्ष विधानसभा रामगोविन्द चौधरी तथा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल भी चुनाव प्रचार करेंगे.

सपा के स्टार प्रचारकों में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय, धर्मेन्द्र यादव, महबूब अली, शैलेन्द्र यादव ललई, संजय गर्ग, जगदीश सोनकर, इकबाल महमूद समेत कई नेता शामिल हैं.

वहीं, सपा के युवा प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों में अरविन्द गिरि समाजवादी युवजन सभा, दिग्विजय सिंह देव समाजवादी छात्र सभा, अनीस राजा यूथ ब्रिगेड और डॉ राम करन को भी विधानसभा उपचुनाव के क्षेत्रों में प्रचार का जिम्मा सौंपा गया है.

Related Articles

Back to top button