बलरामपुर, उत्तर प्रदेश में बढते अपराधों पर अंकुश लगाने में सरकार पर विफलता का आरोप लगाते हुए सोमवार को बलरामपुर में समाजवादी पार्टी(सपा) के पदाधिकारियों ने राज्यपाल को सम्बोधित छह सूत्रीय ज्ञापन अपर जिला अधिकारी को सौपा।
सूबे में बदहाल कानून व्यवस्था को नियंत्रित करने में विफल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सपा के पदाधिकारियो ने पूर्व मंत्री डॉ० एस पी यादव के नेतृत्व में राज्यपाल को सम्बोधित छह सूत्रीय ज्ञापन अपर जिला अधिकारी अरूण कुमार शुक्ल को सौपा। पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता हाथों में पट्टिया लिये हुए थे। जिसमें हाथरस की बेटी को इंसाफ दो जैसे स्लोगन लिखे हुए थे।
इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री डॉ०एस पी यादव ने कहा कि सूबे में अपराध की स्थिति अत्यंत गंभीर है। हत्या, लूट,अपहरण, बलात्कार की घटनाए रोज घट रही है। सरकार राज्य में अपराध रोकने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अपराध ब्यूरों के अनुसार अपराध के मामले में उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन चुका है। इस वर्ष सिर्फ उत्तर प्रदेश में 14.3 प्रतिशत अपराध बढ़े है। जिसके चलते राज्य मे असंवैधानिक संकट उत्पन्न हो गया है।
इस मौके पर पूर्व विधायक जगराम पासवान, मशहूद खाँ, जिला अध्यक्ष रामनिवास मौर्या, जिला सचिव सफीउल्ला खाँ समेत पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।