मेड्रिड, स्पेन की सरकार ने राजधानी मेड्रिड और बार्सिलोना में दिए लॉकडाउन में ढील के बाद विदेशी पर्यटकों के लिए देश को फिर से जल्द खोलने के संकेत दिए है।
डॉयचे वेले मीडिया के अनुसार स्पेन के पर्यटन मंत्री रेयेस मरोतो ने सोमवार को कहा कि सरकार विदेशी पर्यटकों को जुलाई से देश में छुट्टियों की बुकिंग करने की अनुमति दे सकती है क्योंकि तबतक 14 दिन के अनिवार्य क्वारंटाइन को हटा दिया जाएगा।
उनके इस बयान का स्टॉक मार्केट में भी असर हुआ और प्रमुख होटल संचालक मेलिया होटल्स ने शुरुआती कारोबार में 14% की वृद्धि दर्ज की।
स्पेन कोरोना से प्रभावित शीर्ष देशों की सूची में शामिल है। देश में कोरोना के अबतक 235,772 मामलों की पुष्टि हुयी है और करीब 28,700 संक्रमितों की जान जा चुकी है।
इसके अलावा सरकार ने कई चरणों में लॉकडाउन को कम करने की योजना बनाई है, जो महामारी को नियंत्रित करने में उनकी प्रगति के आधार पर प्रत्येक क्षेत्र में तय किया जाएगा।
गौरतलब है कि स्पेन के लिए पर्यटन काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि स्पेन पर्यटकों का दूसरा सबसे पसंदीदा देश है और यहां हर वर्ष करीब आठ करोड़ पर्यटक आते है।