सपा-बसपा गठबंधन मे शामिल हुआ ये तीसरा दल, सीटें भी हुयी तय
January 17, 2019
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन मे तीसरा दल भी शामिल हो गया है। तीनों दलों के बीच सीटें भी तय हो गयीं है।
बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के गठबंधन में राष्ट्रीय लोकदल भी शामिल हो गया है। लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर तीनों दलों के बीच सीटों को लेकर सहमति भी बन गई है।
बुधवार को आरएलडी के उपाध्यक्ष जयंत सिंह ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ बैठक लखनऊ मे हुई। जिसके बाद लोकसभा सीटों को लेकर तीनों दलों में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया।
आरएलडी को यूपी की तीन सीटें दी गई हैं और पार्टी का एक उम्मीदवार सपा के चुनाव चिन्ह पर लोकसभा चुनाव लड़ेगा। सूत्रों के अनुसार, पश्चिम यूपी की 22 लोकसभा सीटों में से 11 सीटें बहुजन समाज पार्टी के खाते में गई है। जबकि 8 सीटों पर सपा और 3 सीटों पर आरएलडी को मिली हैं. एक सीट पर आरएलडी का उम्मीदवार सपा के चुनाव चिन्ह पर लोकसभा चुनाव लड़ेगा।