Breaking News

महिलाओं के लिये विशेष अभियान, दिखायी जा रहीं हैं ये खास फिल्में

नई दिल्ली,महिलाओं के लिये विशेष अभियान के अंतर्गत कुछ खास फिल्में दिखायी जा रहीं हैं।

महिला फिल्म महोत्सव उड़ान के तहत हिसार जिले के उकलाना खंड व हिसार शहर की 210 महिलाओं को सनसिटी मल्टीप्लेक्स में फिल्म मर्दानी दिखाई गई।

जिले की दो या दो से अधिक बेटियों वाली महिलाओं के लिए सोमवार से यह फिल्मोत्सव शुरू किया गया है जिसमें उपायुक्त डॉ0 प्रियंका सोनी ने प्रत्येक खंड की महिलाओं को फिल्में देखने का मौका उपलब्ध करवाया है।

महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनीता यादव ने बताया कि फिल्मोत्सव का मुख्य उद्देश्य है कि ग्रामीण महिलाएं घर की चारदीवारी से निकलकर बाहर की दुनिया से रूबरू हों और उनका आत्मविश्वास बढ़े।

उन्होंने बताया कि उड़ान के अंतर्गत प्रतिदिन 210 महिलाओं को फिल्म दिखाई जा रही है।

इसके तहत कल नीरजा व 28 फरवरी को दंगल दिखाई जाएगी।