सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में नगर पालिका व नगर पंचायतों में 31 जुलाई तक कोरोना वायरस संक्रमण व संचारी रोगों को रोकने के लिए विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि शनिवार और रविवार को विशेष सफाई अभियान के अंतर्गत देवबन्द, रामपुर मनिहारान, नकुड़, बेहट एवं सदर में सैनिटाइजेशन कराने के साथ ही सफाई का विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत लोगों को सफाई के लिए जागृत करने के साथ ही एण्टी लार्वा का छिड़काव, फागिंग के साथ ही अनेकों स्थानों को कूड़ा हटवाया गया।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) एस.बी.सिंह ने बताया कि नगर पालिका परिषद क्षेत्र में शेखुल हिन्द कालोनी, मरकूब कालोनी, माविया कालोनी, खूनी मजिस्द, नेचल गढ़, शास्त्री चैक,अंदरून कोटला में सफाई का विशेष अभियान चलाया गया। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद नकुड़ में मौहल्ला बंजारान दक्षिणी, बंजारान दक्षिणी पूर्वी, बंजारान दक्षिणी पश्चिमी, बिजली घर के पास अस्पताल रोड़ पर सफाई का अभियान चलाया गया। नगर पालिका परिषद सरसावा में नगर क्षेत्र के मौहल्ला काजियान, मौहल्ला बाजार, अफगानान मध्य पूर्वी, हरिजनान पश्चिम, कानूनगोयान व मिरधान पूर्व में सफाई कार्य कराये गए।
उन्होंने बताया कि यह अभियान 31 जुलाई तक चलता रहेंगा। लेकिन लाॅकडाउन के चलते शनिवार व रविवार को विशेष रूप से अभियान चलाया जायेंगा।