राजकोट, पश्चिम रेलवे ने आगामी त्यौहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए पोरबंदर से दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच 17 अक्टूबर से अगली सूचना तक एक द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अभिनव जेफ ने बुधवार को बताया कि ट्रेन नं 09263/09264 पोरबंदर – दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस स्पेशल (द्वि-साप्ताहिक) ट्रेन संख्या 09263 पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 17 अक्टूबर से प्रति मंगलवार और शनिवार को पोरबंदर से शाम को 16:30 बजे रवाना होगी, राजकोट उसी दिन रात को 20.55 बजे और दिल्ली सराय रोहिल्ला अगले दिन शाम को 19:35 बजे पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन संख्या 09264 दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर एक्सप्रेस स्पेशल 19 अक्टूबर से प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रातः 08:20 बजे प्रस्थान करेगी, राजकोट अगले दिन सुबह 06.00 बजे और पोरबंदर सुबह 10.35 बजे पहुंचेगी।
मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन जामनगर, राजकोट, सुरेंद्रनगर, विरमगाम, चांद लोडिया, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़ जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, अलवर, खैरथल, रेवाडी, गुड़गांव और दिल्ली कैंट स्टेशनों पर ठहरेंगी। इसके अतिरिक्त वापसी में ट्रेन 09264 पालम, गढ़ीहरसारू जंक्शन, पटौदी रोड और सेन्द्रा स्टेशनों पर भी रुकेगी। इस विशेष ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच रहेंगे। यह ट्रेन पूर्णतया आरक्षित रहेंगी।
ट्रेन संख्या 09263 का आरक्षण नॉमिनेटेड पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट से दिनांक 15 अक्टूबर से प्रारम्भ होगा।