छठ पूजा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

राजकोट,  पश्चिम रेलवे ने छठ पूजा के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए 13 नवम्बर को पोरबंदर से मुजफ्फरपुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अभिनव जेफ ने गुरुवार को बताया कि ट्रेन नं 09269/09270 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर-पोरबंदर होलीडे स्पेशल ट्रेन (एक-एक ट्रिप): ट्रेन नंबर 09269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन पोरबंदर से 13 नवम्बर (शुक्रवार) को शाम 04.30 बजे चलकर, राजकोट उसी दिन रात को रात 10.55 बजे पहुंचेगी और मुजफ्फरपुर तीसरे दिन शाम को शाम 06.10 बजे पहुंचेगी।

इसी तरह वापसी में ट्रेन नम्बर 09270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर स्पेशल ट्रेन 16 नवम्बर (सोमवार) को मुजफ्फरपुर से दोपहर में 03.15 बजे चलकर राजकोट तीसरे दिन सुबह 10.35 बजे और पोरबंदर दोपहर में 03.10 बजे पहुंचेगी।

Related Articles

Back to top button