Breaking News

मौसम विभाग की खास चेतावनी, इन क्षेत्रों मे मौसम मे बड़ा परिवर्तन ?

नई दिल्ली, मौसम विभाग ने देश के कुछ भागों मे मौसम मे परिवर्तन को लेकर खास आशंका व्यक्त की है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार-पांच दिनों में उत्तर-पश्चिम की तरफ गर्म हवाएं चलेंगी। प्री-मॉनसून बारिश होने की संभावना नहीं है और तापमान लगातार बढ़ेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक इस बार लू का प्रकोप रहेगा वहीं तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है। कई जगहों पर 47 डिग्री तक भी पारा पहुंच सकता है। अगले तीन-चार दिन में दिल्ली-एनसीआर में लू चलने की भी संभावना है। दिल्ली में गर्मी बढ़ेगी।  दिल्ली में दिन के दौरान तापमान 45 डिग्री तक ही रहने का अनुमान है।  गुरुवार को पारा 41 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान राजस्थान के कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, बाड़मेर, बीकानेर,चूरू, जैसलमेर और नागौर में लू चलने तथा सीकर, झुंझुनूं, अलवर, जैसलमेर, नागौर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ तेज हवाओं के चलने का अनुमान जताया है।