प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार को नए 226 कोरोना मरीजों के मिलने से जिले में वैश्विक महामारी कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5168 हो गयी है।
मुख्य चिकित्साधीक्षक डा जी एस वाजपेयी ने बताया कि कुल 5168 मरीजों में से 2268 लोग स्वास्थ्य लाभ पाकर घर जा चुके हैं। इसके अलावा आज दो और लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी जिसके बाद जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब तक बढ़कर 90 हो गयी है।
उन्होने बताया कि स्वरूप रानी अस्पताल में जिन दो व्यक्तियों की मृत्यु हुई उसमें 54 वर्षीय कीडगंज की महिला है और दूसरा झूंसी निवासी 54 वर्षीय एक पुरूष शामिल है।
डा वाजपेयी ने बताया कि 925 लोग घर ही ठीक हुए हैं जबकि एक्टिव 1885 मरीजों का शहर के विभिन्न कोविड़ अस्पतालों में उपचार चल रहा है। उन्होने बताया कि शुक्रवार को 1535 सम्भावित संक्रमित व्यक्तियों के सैम्पल लिए गये हैं जबकि 2122 लिए गये सैम्पलों में 1896 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव पुष्टि की गयी है।