लोकसभा चुनाव प्रचार के बाद, प्रधानमंत्री मोदी जा रहे अध्यात्म की शरण मे

नई दिल्ली,  लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के लिये चुनाव प्रचार करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 मई को उत्तराखंड प्रवास पर आ रहे हैं और इस दौरान वह विश्वप्रसिद्ध हिमालयी धामों केदारनाथ और बदरीनाथ के दर्शन करेंगे।

उत्तराखंड प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी डा देवेंद्र भसीन ने बताया कि अपने दो दिवसीय दौरे में प्रधानमंत्री 18 मई को केदारनाथ और उसके अगले दिन 19 मई को बदरीनाथ जायेंगे।

भसीन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आगमन की सूचना से उत्तराखंड की जनता और भाजपा बहुत उत्साहित है और उनके दौरे को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के इस दौरे का मकसद पूरी तरह से आध्यात्मिक है।

भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से गहरा लगाव है और उनके इस भ्रमण कार्यक्रम का उददेश्य विशुद्ध रूप से आध्यात्मिक है।

Related Articles

Back to top button