गुरुग्राम, इंटरनेशनल अंपायर अनिल चौधरी ने सेक्टर 59 बेहरामपुर गांव, गुरुग्राम स्थित ए पी स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी का उद्घाटन किया।
अकादमी के डायरेक्टर अजय महाजन ने बताया कि यह गुरुग्राम का सबसे बड़ा मैदान है। सामने से इसकी बाउंड्री 75 मीटर और साइड से 65 मीटर की है और पूरा मैदान हरा भरा है। इस मैदान पर डे-नाईट क्रिकेट मैच खेलने के लिए लाइट भी लगी है जो खिलाड़ियों के अभ्यास करने और मैच खेलने के लिए उपयोगी है। नेट पर अभ्यास के लिए पांच पिचें अलग -अलग तरह से बनाई गयी हैं जिससे खिलाड़ियों को अलग-अलग पिचों पर खेलने का अनुभव रहे। बल्लेबाजी के लिए गेंदबाजी करने वाली मशीन भी है। यहां इस मैदान पर खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधा प्रदान की गयी है। खास बात यह है कि इस अकादमी में गरीब खिलाड़ियों के लिए अभ्यास करने की सुविधा निशुल्क है और उनके लिए खेल का सामान भी फ्री रखा गया है।