सहारनपुर , समाजवादी पार्टी की पूर्व सांसद, विधायक व 38 अन्य पर गैंगस्टर एक्ट हटाने की मांग उठी है।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में समाजवादी पार्टी (सपा) के नगर विधायक संजय गर्ग ने पार्टी की पूर्व सांसद तबस्सुम हसन, विधायक नाहिद हसन एवं 38 अन्य पर गैंगस्टर एक्ट हटाने की मांग की है।
श्री गर्ग के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल और कमिश्नर एवी राजमौलि से मिलकर गैंगस्टर एक्ट हटवाने की मांग की। उन्होने कहा कि राजनीतिक रंजिश के कारण गलत तथ्यों के आधार पर जिला शामली में गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने दोनों नेताओं समेत सभी साथियों से गैंगस्टर एक्ट हटाये जाने की मांग की।