Breaking News

इस मुद्दे को लेकर सपा का विधानसभा में हंगामा

लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज जाति आधारित जनगणना कराने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया जिससे सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी ।

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सपा सदस्यों ने इस मामले को उठाया । विधानसभा में विपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी ने कहा कि जातिगत जनगणना नहीं होने से अति पिछड़ा वर्ग के लोग कई अधिकारों से वंचित हैं । भारतीय जनता पार्टी की सरकार पिछड़ों की हितैषी होने का दावा करती है जबकि सच्चाई यह है कि यह पार्टी पिछड़ों की दुश्मन है ।

संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि जातिगत जनगणना कराना राज्य सरकार या विधानसभा का अधिकार क्षेत्र नहीं है । विधानसभा अध्यक्ष ने भी कहा कि सरकार ऐसा नहीं कर सकती क्योंकि ये उसके अधिकार क्ष्रेत्र में नहीं आता है । संसदीय कार्य मंत्री और विधानसभा अघ्यक्ष की इस मामले में टिप्पणी के बाद भी जब हंगामा शांत नहीं हुआ तो सदन की कार्यवाही 35 मिनट के लिये स्थगित कर दी गई जिसे बाद में 10 मिनट के लिये और बढ़ा दिया गया ।